चीन पर राहुल के बयान को लेकर पक्ष-विपक्ष में वार-पलटवार
चीन पर राहुल के बयान को लेकर पक्ष-विपक्ष में वार-पलटवार
लद्दाख पहुंचे राहुल गांधी ने चीन के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा है. राहुल गांधी का दावा है कि लद्दाख पर प्रधानमंत्री सच नहीं बोल रहे हैं.

इमेज स्रोत, ANI
लद्दाख पहुंचे राहुल गांधी ने चीन के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा है. राहुल गांधी का दावा है कि लद्दाख पर प्रधानमंत्री सच नहीं बोल रहे हैं. राहुल गांधी के इस बयान के बाद पक्ष-विपक्ष दोनों तरफ़ से प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के नेता राहुल गांधी पर पलटवार करते नज़र आ रहे हैं. वहीं राहुल गांधी के बयान के बाद विपक्ष के नेता भी लद्दाख को लेकर सवाल उठाने लगे हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



