पुणे में आया मच्छरों का 'बवंडर'
पुणे में आया मच्छरों का 'बवंडर'
आसमान में दिखता ये कोई आम बवंडर नहीं है. महाराष्ट्र के पुणे में दिखता ये ‘मच्छरों का बवंडर’ है.
ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और आम लोग इससे हैरान है.
पुणे के केशवनगर और खराडी गावथान इलाकों के पास एक नदी का जलस्तर बढ़ने और जलजमाव होने से मच्छर पैदा हो गए.

इमेज स्रोत, ANI
पुणे नगर निगम ने नदी के अतिरिक्त पानी और उसमें उगे पौधों को हटाने का काम शुरू कर दिया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



