चीन में क्यों बढ़ रहा है एआई 'बॉयफ़्रेंड' बनाने का चलन?
चीन में क्यों बढ़ रहा है एआई 'बॉयफ़्रेंड' बनाने का चलन?
क्या इंसानों की जगह AI यानी की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से वो प्यार मिल सकता है जिसकी आपको तलाश है?
चीन की लीज़ा को उनका प्यार ऐसे ही मिला है. पिछले दो महीनों से वो डैन को डेट कर रही हैं, और डैन कोई असली इंसान नहीं...एआई है. चैट जीपीटी का एक वर्ज़न हैं.
लीज़ा चीन की उन महिलाओं में से हैं जो प्यार को AI में ढूंढ रही हैं क्योंकि वो किसी इंसान से रिश्ता नहीं बनाना चाहतीं. चीन में विवाह दर में भी कमी देखी गई है.
ऐसे में एआई बॉयफ़्रेंड बनाने का चलन क्यों बढ़ रहा है? देखिए इस रिपोर्ट में

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



