क़तर में भारतीय नेवी के आठ पूर्व अधिकारियों को मौत की सज़ा, क्या है पूरा मामला?
क़तर में भारतीय नेवी के आठ पूर्व अधिकारियों को मौत की सज़ा, क्या है पूरा मामला?
क़तर में गिरफ़्तार आठ भारतीय नेवी के पूर्व अधिकारियों को वहां की अदालत में मौत की सज़ा सुनाई गई है.

इमेज स्रोत, Getty Images
क़तर में गिरफ़्तार आठ भारतीय नेवी के पूर्व अधिकारियों को वहां की अदालत में मौत की सज़ा सुनाई गई है. इसके बाद से ही ये मुद्दा भारतीय मीडिया और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
जिन भारतीय नागरिकों को सज़ा मिली है, वे नेवी के रिटायर्ड अधिकारी हैं और पिछले साल अगस्त से ही क़तर की जेल में हैं. क़तर ने अब तक उन पर लगे आरोपों को सार्वजनिक नहीं किया है.
इन आठ लोगों को बीते साल अक्तूबर में क़तर में गिरफ़्तार किया गया था. 26 अक्तूबर 2023 को कोर्ट ने इन्हें मौत की सज़ा सुनाई है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



