असदुद्दीन ओवैसी ने राहुल गांधी को हैदाराबाद से चुनाव लड़ने की चुनौती दी
असदुद्दीन ओवैसी ने राहुल गांधी को हैदाराबाद से चुनाव लड़ने की चुनौती दी
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को चैलेंज दिया है. उन्होंने कहा है कि मैं राहुल गांधी को वायनाड से नहीं बल्कि हैदराबाद से चुनाव लड़ने का चैलेंज देता हूं.

इमेज स्रोत, ANI
कांग्रेस के लोग बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, मैं कहता हूं ज़मीन पर आओ और लड़ो. हैदराबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुएअसदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “मैं तो उनके लीडर से कहूंगा कहां वायनाड जाते हो, यहां हैदराबाद आओ. बड़ी-बड़ी बातें करते हो. बात क्यों करते हो ज़मीन पर आओ, मुकबला करेंगे. आओ शेरवानी, दाढ़ी, टोपी वाले से मुकाबला करके देखों मज़ा आएगा. कांग्रेस के लोग बहुत बातें करते हैं, लेकिन यहां तो आइए.”
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



