एक इन्फ्लुएंसर को जेल की सज़ा क्यों और कहां हुई?
एक इन्फ्लुएंसर को जेल की सज़ा क्यों और कहां हुई?
एक वेलनेस कोच और इन्फ्लुएंसर को ब्राज़ील में आठ साल जेल की सज़ा सुनाई गई है.
उन पर मानव तस्करी और ग़ुलाम बनाकर काम कराने का आरोप है.
एक जज ने माना कि पूर्व मॉडल कैट टोहेस...जिनके इंस्टाग्राम पर लगभग 10 लाख फॉलोअर्स थे.
उन्होनें एक महिला को सोशल मीडिया से बहका कर अमेरिका बुलाया, जिसके बाद उसका यौन उत्पीड़न हुआ.
बीबीसी को अपनी इस इन्वेस्टिगेटिव रिपोर्ट में ये भी पता चला कि टोहेस पर एक और महिला ने भी आरोप लगाया है..
देखिए जोआओ फेलेट की रिपोर्ट




