देवानंद के गाने की शूटिंग में जब नेपाल की पुलिस ने डंडे बरसाए

वीडियो कैप्शन, देवानंद के गाने की शूटिंग में जब नेपाल की पुलिस ने डंडे बरसाए
देवानंद के गाने की शूटिंग में जब नेपाल की पुलिस ने डंडे बरसाए

बहुत से हीरो आए और चले गए, लेकिन सदाबहार शब्द सिर्फ़ एक के साथ ही जुड़ सका. देवानंद. वो अदाकार, जिन्हें देश में नहीं बल्कि पड़ोसी देशों में भी चाहने वालों का ख़ूब प्यार मिला.

देवानंद

इमेज स्रोत, Getty Images

नेपाल हो या पाकिस्तान, देवानंद ने जब-जब इन देशों में कदम रखा, उनके दीवाने और दीवाने हो गए. 26 सितंबर 2023 को सदाबहार हीरो सौंवां साल छू जाएगा और आने वाले कई सौ साल हमें अपना दीवाना बनाना जारी रखेगा.

प्रस्तुति: वंदना

एडिटिंग: देवाशीष कुमार

इलेस्ट्रेशन: पुनीत बरनाला

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)