मोहना से प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह बनने तक, जानिए पूर्व पीएम का सफ़र
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुरुवार को 92 साल की उम्र में निधन हो गया है. वो लंबे समय से बीमार थे.
मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार रहे संजय बारू ने उन्हें लेकर एक किताब भी लिखी थी, जिसका नाम 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' है.
उन्होंने ऑक्सफोर्ड और कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी. मनमोहन सिंह के पास वित्तीय मामलों का अच्छा खासा अनुभव भी था.
क्या आप जानते हैं कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का जन्म अविभाजित भारत में हुआ था और यह इलाक़ा अब पाकिस्तान में है.
उनके दोस्त प्यार से उन्हें मोहना कहते थे. बँटवारे के वक्त वो बचपन में ही एक शरणार्थी के तौर पर भारत आए थे.
जानिए मोहना से प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह बनने तक का सफ़र.
बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



