हरियाणा चुनाव: कांग्रेस में टिकट बंटवारे और सीएम पद के लिए अपनी उम्मीदवारी पर बोलीं कुमारी सैलजा

वीडियो कैप्शन,
हरियाणा चुनाव: कांग्रेस में टिकट बंटवारे और सीएम पद के लिए अपनी उम्मीदवारी पर बोलीं कुमारी सैलजा

राजनीतिक गलियारों में हरियाणा विधानसभा चुनाव की ख़ूब चर्चा है. राज्य की प्रमुख राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी रणनीति बनाने में व्यस्त हैं.

कांग्रेस चुनाव से पहले ही दावा कर रही है कि वो अकेले दम पर सत्ता में आएगी. इस बीच पार्टी के भीतर कुछ अनबन की भी ख़बरें हैं.

माना जा रहा है कि राज्य में पार्टी के कुछ नेता टिकट बंटवारे को लेकर खुश नहीं हैं. कुमारी सैलजा का नाम भी उन नेताओं में लिया जा रहा है जो टिकट बंटवारे से ख़ुश नहीं हैं.

मीडिया में तो ऐसी भी ख़बरें हैं कि उन्होंने अपना इस्तीफ़ा पेश किया है....लेकिन क्या है कुमारी सैलजा का पक्ष और मीडिया में चल रही ख़बरों में कितनी है सच्चाई?

कांग्रेस पार्टी, हरियाणा चुनाव और सीएम पद को लेकर अपनी दावेदारी पर लोकसभा सांसद ने सर्वप्रिया सांगवान से विस्तार से बात की.

कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा
इमेज कैप्शन, कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा

कांग्रेस पार्टी, हरियाणा चुनाव और सीएम पद को लेकर अपनी दावेदारी पर लोकसभा सांसद ने सर्वप्रिया सांगवान से विस्तार से बात की.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)