निठारी केस के अभियुक्तों के बरी होने पर पीड़ित बच्चों के माता-पिता क्या बोले-ग्राउंड रिपोर्ट

वीडियो कैप्शन, निठारी केस के अभियुक्तों के बरी होने पर पीड़ित बच्चों के माता-पिता क्या बोले
निठारी केस के अभियुक्तों के बरी होने पर पीड़ित बच्चों के माता-पिता क्या बोले-ग्राउंड रिपोर्ट

11 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने निठारी हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त रहे सुरिंदर कोली को इस केस से जुड़े आख़िरी मामले में भी निर्दोष बताते हुए बरी कर दिया.

इस मामले में एक और अभियुक्त रहे मोनिंदर सिंह पंधेर को अदालत पहले ही बरी कर चुकी है.

दरअसल साल 2006 में नोएडा में मोनिंदर सिंह पंधेर के घर के सामने एक सीवर के अंदर मानव शरीर के अंग और बच्चों के कपड़े पाए गए थे.

दोनों ही अभियुक्तों को ग़ाज़ियाबाद की एक सीबीआई अदालत ने मौत की सज़ा सुनाई थी.

मगर अब दोनों ही बरी हो चुके हैं. इस फ़ैसले के बाद पीड़ित बच्चों के माता-पिता के मन में कई सवाल हैं. उनसे बात की बीबीसी संवाददाता प्रेरणा ने. उन्होंने क्या कुछ कहा? देखिए ये ग्राउंड रिपोर्ट.

शूट, एडिट: देवेश चोपड़ा

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)