मोसाद के पूर्व एजेंट्स ने बताया, कैसे किए गए थे हिज़्बुल्लाह के पेजर्स में धमाके
मोसाद के पूर्व एजेंट्स ने बताया, कैसे किए गए थे हिज़्बुल्लाह के पेजर्स में धमाके
इस साल सितंबर में लेबनान में मौजूद ईरान समर्थित हथियारबंद गुट हिज़्बुल्लाह के लड़ाकों के पेजर्स और वॉकी टॉकी में 2 हज़ार से ज़्यादा धमाके हुए थे.
इन धमाकों में दर्जनों लोग मारे गए थे और हज़ारों घायल हुए थे. अब ये सामने आया है कि कैसे इसराइल ने इन धमाकों का पूरा प्लान बनाया था और इस ऑपरेशन को अंजाम देने में पूरे 10 साल लगे थे.
बीबीसी के सहयोगी अमेरिकी चैनल सीबीएस ने इसराइल की इंटेलिजेंस एजेंसी मोसाद के दो पूर्व एजेंट्स से बात की है. उन्होंने बताया कि इसराइल इस तरह के ऑपरेशंस को कैसे अंजाम देता है.
देखिए बीबीसी संवाददाता जॉन डॉनिसन की रिपोर्ट.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.



