मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने बताया महिला क्रिकेट पुरुषों के क्रिकेट से कैसे अलग

वीडियो कैप्शन, मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने बताया महिला क्रिकेट पुरुषों के क्रिकेट से कैसे अलग
मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने बताया महिला क्रिकेट पुरुषों के क्रिकेट से कैसे अलग

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड समारोह में शामिल हुए.

इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें हमेशा महिलाओं का साथ देने की ज़रूरत है.

उन्होंने कहा कि हमारी वुमन एथलीट शानदार प्रदर्शन कर रही हैं. लेकिन हम उनका और भी साथ दे सकते हैं.

मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने बीबीसी हिंदी को एक इंटरव्यू भी दिया.

इस इंटरव्यू में वो पाकिस्तान में क्रिकेट और उसके फैंस समेत भारतीय महिला क्रिकेट पर बोले.

अज़हरुद्दीन ने कहा कि महिला क्रिकेट जब से बीसीसीआई के अंतर्गत आया है, तब से इसे अलग पहचान मिली है.

उन्होंने अपनी पसंसीदा महिला क्रिकेटरों के नाम भी बताए.

देखिए बीबीसी संवाददाता सारिका सिंह के साथ उनकी ये ख़ास बातचीत.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)