दिल्ली से श्रीनगर तक ट्रेन, इस प्रोजेक्ट पर काम करने वाले मज़दूर क्या बोले

वीडियो कैप्शन, दिल्ली से श्रीनगर तक ट्रेन, इस प्रोजेक्ट पर काम करने वाले मज़दूर क्या बोले
दिल्ली से श्रीनगर तक ट्रेन, इस प्रोजेक्ट पर काम करने वाले मज़दूर क्या बोले

दिल्ली से श्रीनगर तक ट्रेन चलाने के सपने को हकीकत में बदलने के लिए जहां कई इंजीनियरों का दिमाग काम आया, तो वहीं कई मज़दूरों की मेहनत भी इसमें लगी.

जम्मू कश्मीर के रामबंद ज़िले की ऊंची पहाड़ियों पर बसे खरी गांव में ऐसे ही कई मज़दूर हैं, जिन्होंने सालों तक रेलवे के इस प्रोजेक्ट पर काम किया.

खरी के रहने वाले मज़दूरों ने उस टनल का निर्माण कार्य किया, जिसे भारतीय रेलवे का सबसे लंबा टनल बताया जा रहा है.

टी 50 नाम के इस टनल की लंबाई 12.75 किलोमीटर है.

इस काम को करने वाले मज़दूर ना केवल खरी गांव के हैं, बल्कि आसपास के गांव के मज़दूर और गैर कश्मीरी मज़दूर भी इस काम में शामिल थे.

प्रोजेक्ट पर काम करने वाले मज़दूरों ने अपने अनुभव साझा किए हैं. देखिए माजिद जहांगीर की ये रिपोर्ट.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)