नवकेतन स्टूडियो की कहानी, जिसे देव आनंद ने खड़ा किया था

वीडियो कैप्शन, नवकेतन स्टूडियो की कहानी, जिसे देव आनंद ने खड़ा किया था
नवकेतन स्टूडियो की कहानी, जिसे देव आनंद ने खड़ा किया था

नवकेतन फ़िल्म्स, जो उस वक्त नवकेतन स्टूडियो के नाम से भी जाना जाता था, इसकी कहानी के बिना उस दौर के हिंदी सिनेमा की कहानी अधूरी है.

नवकेतन ने वो इतिहास रचा, जो आज भी सिनेमा के गलियारों में गूंजता है.

इस स्टूडियो में देव आनंद, चेतन आनंद और गोल्डी आनंद ने कई बड़ी फ़िल्में बनाईं.

नवकेतन स्टूडियो ने सही मायने में हिंदी सिनेमा में शहरी यानी अर्बन हीरो वाली प्रोग्रेसिव फ़िल्मों की शुरुआत की थी.

फ़िल्म इतिहासकार यासिर उस्मान आज नवकेतन स्टूडियो की कहानी सुना रहे हैं.

वीडियोः सदफ़ ख़ान

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)