कई किलोमीटर लंबा जाम, सड़कों पर पानी, बारिश में डूब क्यों जाता है गुरुग्राम-ग्राउंड रिपोर्ट
कई किलोमीटर लंबा जाम, सड़कों पर पानी, बारिश में डूब क्यों जाता है गुरुग्राम-ग्राउंड रिपोर्ट
कई किलोमीटर तक लंबा जाम. सड़कों पर खड़ी गाड़ियां. हाथ में जूते-चप्पल लेकर पानी को पार करते हुए चलते लोग.
आजकल देश की मिलेनियम सिटी यानी गुरुग्राम कुछ ऐसी ही दिख रही है.
एक सितंबर को हुई बारिश ने शहर को कुछ ऐसे डुबोया कि तस्वीरें वायरल हो गईं.
आख़िर हर बारिश के साथ ही गुरुग्राम का ये हाल क्यों हो जाता है? देखिए, बीबीसी संवाददाता दिलनवाज़ पाशा की ये रिपोर्ट.
वीडियो: प्रभात कुमार
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित



