ईरान ने बातचीत के लिए अमेरिका के आगे रखी शर्त
ईरान ने बातचीत के लिए अमेरिका के आगे रखी शर्त
ईरान और इसराइल में 12 दिनों तक चले संघर्ष के बाद सीज़फ़ायर टिका तो है, मगर दोनों देशों के बीच अविश्वास कायम है.
इसराइल के हमले से पहले अमेरिका और ईरान के बीच परमाणु समझौते पर छठे दौर की बातचीत चल रही थी. अब ईरान के उप विदेश मंत्री ने बीबीसी से कहा है कि जब तक अमेरिका ये भरोसा नहीं देता कि बातचीत के दौरान ईरान पर दोबारा हमला नहीं होगा तब तक ईरान परमाणु कार्यक्रम पर फिर से बातचीत नहीं करेगा.
बीबीसी संवाददाता लीस डूसेट को इस शर्त पर ईरान से रिपोर्ट करने की इज़ाजत दी गई है कि उनकी कोई भी रिपोर्ट बीबीसी के पर्शियन सर्विस पर इस्तेमाल नहीं होगी. ईरानी अधिकारियों का ये क़ानून ईरान में काम करने वाले सभी मीडिया संस्थाओं पर लागू होता है. देखिए ये रिपोर्ट.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित



