आंध्र प्रदेश में दशकों से नाव पर ज़िंदगी गुज़ारने वाले इन 11 परिवारों की कहानी

वीडियो कैप्शन, आंध्र प्रदेश के पोलावरम ज़िले में बहने वाली सबरी नदी पर रहते हैं ये परिवार.
आंध्र प्रदेश में दशकों से नाव पर ज़िंदगी गुज़ारने वाले इन 11 परिवारों की कहानी

आंध्र प्रदेश के पोलावरम ज़िले में बहने वाली सबरी नदी पर नावों में रहने वाले कुछ परिवार ऐसे हैं, जिनकी पूरी ज़िंदगी इन्हीं नावों पर टिकी है.

दुर्गम्मा और सिंहाद्रि जैसे दर्जनों लोग हैं जिनका जन्म इन्हीं नावों पर हुआ और आज भी यही नावें इनके घर हैं.

नाव ही इनका बेडरूम है, नाव ही रसोई और नाव ही इनकी पहचान. बच्चे रोज़ नाव से स्कूल जाते हैं. मछली पकड़ना ही रोज़ी-रोटी है और उसी से पूरे परिवार का गुज़ारा होता है.

रिपोर्टर: लक्कोजू श्रीनिवास

शूट-एडिट- सुधा पोला

शूट- लंका प्रभास

ड्रोन- देवसानी प्रवीण

प्रोड्यूसर: सतीश उरुगोंडा

(बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित)