"पेंटिंग तो ठीक कर देंगे, गंदी सोच को कैसे ठीक करेंगे" - ग्राउंड रिपोर्ट

वीडियो कैप्शन, ग्वालियर में महिलाओं की योगा पेंटिंग्स को ख़राब करना कैसी मानसिकता को दिखाता है?
"पेंटिंग तो ठीक कर देंगे, गंदी सोच को कैसे ठीक करेंगे" - ग्राउंड रिपोर्ट

हाल ही में मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक दीवार पर महिलाओं के योग करते हुए चित्र से जुड़ा मामला सामने आया था.

इन चित्रों में महिलाओं के निजी अंगों वाले हिस्से को कुरेद कर चित्रों को ख़राब कर दिया गया था.

ग्वालियर की ही रहने वाली 17 साल की आशी कुशवाहा ने 1 जनवरी 2026 की सुबह ग्वालियर के नदी गेट के पास बनी दीवार पर जब इन खराब हुए चित्रों को देखा, तो उन्होंने इसका एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया.

वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने इस पर कार्रवाई की. देखिए इस पूरे मामले पर आशी का क्या कहना है.

रिपोर्टः विष्णुकांत तिवारी

शूटः अमित मैथिल

एडिटिंगः रोहित लोहिया

(बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित)