अमेरिका के लिए नये सैनिकों को भर्ती करना मुश्किल क्यों हो रहा है?
इस सप्ताह दुनिया जहान में हम यही जानने की कोशिश करेंगे कि अमेरिकी सेना के लिए नये सैनिकों को भर्ती करना मुश्किल क्यों हो रहा है?

इमेज स्रोत, Getty Images
पिछले पचास सालों से अधिक समय से अमेरिकी थलसेना, वायुसेना और नौसेना में स्वेच्छा से आए लोगों की भर्ती होती है. लेकिन पिछले कुछ सालों में अपनी मर्ज़ी से सेना में शामिल होने वालों की संख्या घट रही है. ख़ास तौर पर थलसेना में.
पिछले दो सालों में अमेरिकी थल सेना नए सैनिकों की भर्ती के अपने लक्ष्य से काफ़ी दूर रही है. दूसरे महायुद्ध के बाद पहली बार अमेरिका की थल सेना में सैनिकों की संख्या इतनी कम हुई है. इस सप्ताह दुनिया जहान में हम यही जानने की कोशिश करेंगे कि अमेरिकी सेना के लिए नये सैनिकों को भर्ती करना मुश्किल क्यों हो रहा है?
प्रेजेंटर: मोहनलाल शर्मा
वीडियो: रूबाइयत बिस्वास
ऑडियो: तिलक राज भाटिया
प्रॉडक्शन डिज़ाइन: काशिफ़ सिद्दीक़ी
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



