मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में कमलनाथ को हराना टेढ़ी खीर क्यों है?
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में कमलनाथ को हराना टेढ़ी खीर क्यों है?
राजू दहरिया का जन्म वर्ष 1990 में हुआ. वो मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन में गाड़ियों की पार्किंग में नौकरी करते हैं.
जब से उन्होंने होश संभाला है, तब से उन्होंने छिंदवाड़ा से कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को ही चुनाव जीतते हुए देखा है.
उन्हीं की तरह दूसरे युवक भी हैं, जिन्होंने होश संभालने के बाद से छिंदवाड़ा में या तो कमलनाथ या फिर उनके सांसद पुत्र नकुलनाथ को ही नेता के रूप में देखा है.

इसमें कोई शक नहीं कि छिंदवाड़ा, कमलनाथ का सबसे मज़बूत क़िला है. उन्हें छिंदवाड़ा में किसी भी सीट पर चुनौती देना बड़े-बड़े नेताओं के लिए टेढ़ी खीर है.
रिपोर्ट: सलमान रावी
शूट: अरविंद साहू
एडिट: देबलिन रॉय
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



