बच्चे-बूढ़े सब, महाराष्ट्र के बुलढाणा में लोगों के बाल अचानक क्यों झड़ने लगे?

वीडियो कैप्शन, बच्चे-बूढ़े सब, महाराष्ट्र के बुलढाणा में लोगों के बाल अचानक क्यों झड़ने लगे?
बच्चे-बूढ़े सब, महाराष्ट्र के बुलढाणा में लोगों के बाल अचानक क्यों झड़ने लगे?

महाराष्ट्र के बुलढाणा ज़िले के कुछ गांवों में कई लोगों के बाल अचानक झड़ रहे हैं और वो गंजे होते जा रहे हैं.

ऐसे मामले मुख्य रूप से शेगांव तालुका के बोंडगांव, कालवाड, हिंगणा और कठोरा जैसे गांवों में पाए गए हैं. इस हैरान कर देने वाले घटनाक्रम की वजह समझने के लिए स्वास्थ्य विभाग सर्वे और जांच कर रहा है.

ग्रामीणों के मुताबिक़ ये अजीब बीमारी सिर में खुजली के साथ शुरू होती है. इसके बाद बाल चिंताजनक रूप से टूटते हैं और छूने पर गुच्छे की तरह गिरने लगते हैं.

जानिए यहां के लोगों ने क्या बताया और डॉक्टर क्या बोले?

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)