एस्टेरॉयड 2024 YR4 जो पृथ्वी से टकराने वाला था, वो कितना ख़तरनाक था?
एस्टेरॉयड 2024 YR4 जो पृथ्वी से टकराने वाला था, वो कितना ख़तरनाक था?
बीते दिनों एक बड़े क्षुद्रग्रह यानी एस्टेरॉयड ने वैज्ञानिकों का ध्यान अपनी तरफ़ खींचा.
इस एस्टेरॉयड का नाम है 2024 YR4.
वैज्ञानिकों ने बताया कि ये विशालकाय एस्टेरॉयड पृथ्वी से टकरा सकता है. हालांकि बाद में इसकी संभावना कम होती चली गई.
लेकिन अगर ये एस्टेरॉयड सचमुच पृथ्वी से टकरा जाता, तो क्या होता? क्या हमारी पृथ्वी को कुछ नुकसान होता? क्या हम पर भी इसका कुछ असर पड़ता?
वीडियोः नवीन नेगी और सदफ़ ख़ान
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.



