तूफ़ान 'शानशान' से जापान में हुई तबाही, 50 लाख लोगों को घर छोड़ने का मिला निर्देश
तूफ़ान 'शानशान' से जापान में हुई तबाही, 50 लाख लोगों को घर छोड़ने का मिला निर्देश
बीते 65 सालों में जापान में आया ये सबसे ताकतवर तूफ़ान है जो अपने साथ तेज़ हवाएं, मूसलाधार बारिश लाया.
इससे लाखों लोग बिना बिजली रहने के लिए मजबूर हो गए. भूस्खलन और तूफ़ान से होने वाली तबाही को देखते हुए 50 लाख से ज़्यादा लोगों को अपना घर छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं.
माना जा रहा है कि ये टाइफ़ून इस वीकेंड जापान की राजधानी टोक्यो से टकराएगा और वहां रह रहे लोग इसे लेकर काफ़ी चिंतित हैं.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित



