अशोक गहलोत की ये स्कीम क्या उन्हें राजस्थान चुनाव में जीत दिला सकती है?

वीडियो कैप्शन,
अशोक गहलोत की ये स्कीम क्या उन्हें राजस्थान चुनाव में जीत दिला सकती है?

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक बार फिर से चुनाव मैदान में हैं. अगर कांग्रेस यहां जीतती है तो हो सकता है कि वो चौथी बार राज्य के मुख्यमंत्री का पद संभालेंगे.

कई सियासी जानकारों का कहना है कि लागू की गई लोक कल्याणकारी योजनाओं की वजह से प्रांत का एक बड़ा तबका अशोक गहलोत के पक्ष में है.

अशोक गहलोत

इमेज स्रोत, Getty Images

इन योजनाओं में स्वास्थ्य बीमा योजना चिरंजीवी का नाम भी लिया जाता है, जिसके अंतर्गत ग़रीब परिवारों को 25 लाख रुपये सालाना तक का इलाज मुफ़्त मिलता है.

मगर दूसरे लोग भी मामूली प्रीमियम देकर योजना का लाभ ले सकते हैं. लेकिन क्या ये लोकप्रिय योजना मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के लिए एक बार फिर से सत्ता की सीढ़ी साबित होगी?

रिपोर्ट: फ़ैसल मोहम्मद अली

शूट: रोहित लोहिया

एडिट: शाहनवाज़ अहमद

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)