बोइंग क्या अपनी खोयी हुई साख वापस हासिल कर पाएगी? -दुनिया जहान

वीडियो कैप्शन, बोइंग बीते कुछ वक्त से मुश्किलों का सामना कर रही है. इसके कई विमान दुर्घटनाग्रस्त भी हुए हैं
बोइंग क्या अपनी खोयी हुई साख वापस हासिल कर पाएगी? -दुनिया जहान

दुनिया में जब भी विमान बनाने वाली बड़ी कंपनियों की बात होती है, तो अमेरिका की बोइंग और यूरोप की एयरबस कंपनी का ज़िक्र ज़रूर होता है.

इस वक्त जहां एयरबस का व्यापार बुलंदी पर है, तो वहीं बोइंग बीते कुछ साल से मुश्किलों का सामना कर रही है.

इसके क्लासिक विमान 737 के नए मॉडल 737 मैक्स के दो विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे.

इस साल की शुरुआत में बोइंग के एक विमान का दरवाज़ा भी उड़ान के दौरान टूट गया. उसके कारखानों में कर्मचारियों ने हड़ताल भी की.

क्या ये कंपनी अपनी खोयी हुई साख वापस हासिल कर सकती है?

प्रेज़ेंटरः मोहनलाल शर्मा

प्रोडक्शनः काशिफ़ सिद्दीक़ी

ऑडियो मिक्सिंगः तिलकराज भाटिया

वीडियो एडिटिंगः अक्षित गुप्ता

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)