प्रदर्शन और फिर धक्का-मुक्की, संसद में आज क्या-क्या हुआ?
बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने गुरुवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर धक्का मारने का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने प्रदर्शन के दौरान उन्हें धक्का मारा जिससे उन्हें चोट लग गई.
दूसरी तरफ़ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी उनके साथ धक्का-मुक्की किए जाने के आरोप लगाए हैं.
उन्होंने लोकसभा स्पीकर को इस सिलसिले में पत्र भी लिखा.
वहीं बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस घटना को संसदीय इतिहास का काला दिन क़रार दिया है.
साथ ही उन्होंने राहुल गांधी और कांग्रेस पर गुंडागर्दी और सांसदों को पीटने का आरोप भी लगाया.
जानिए बीआर आंबेडकर के नाम पर शुरू हुए विवाद में अब तक क्या-क्या हुआ?
बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



