इसराइल के निशाने पर ग़ज़ा के अस्पताल
इसराइल के निशाने पर ग़ज़ा के अस्पताल
उत्तरी ग़ज़ा में काम कर रहे आख़िरी दो अस्पताल हाल ही में इसराइली बमबारी का शिकार हुए हैं. वहीं अस्पताल के डायरेक्टर समेत दर्जनों स्वास्थ्यकर्मी इसराइल की हिरासत में हैं.
इसराइल का दावा है कि यहां हमास अपना कमांड सेंटर चला रहा था. ग़ज़ा में बीते 14 महीनों से जारी जंग ने भारी तबाही मचाई है.
45 हज़ार से ज़्यादा की मौत हुई है और एक लाख से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं. बीमार और घायल लोगों के लिए सहारा बनाने वाले अस्पताल भी अब इसराइली हमलों से बचे नहीं हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसराइली कार्रवाई पर चिंता जताई है. इस सबके बीच इसराइल पर सवाल उठ रहे हैं. देखिए ये रिपोर्ट.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.



