दवा खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल
दवा खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल
हाल ही में सीडीएससीओ यानी सेंट्रल ड्रग स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइज़ेशन ने दवाओं पर एक मासिक रिपोर्ट जारी की है.
इस रिपोर्ट में बताया गया है कि 48 ऐसी दवाएँ हैं जो गुणवत्ता के पैमाने पर खरी नहीं उतरी हैं.
यानी ये सबस्टैंडर्ड दवाएँ निकली हैं.
इस लिस्ट में पेरासिटामोल, पेन-डी, और ग्लेसिमेट एसआर 500 जैसी दवाएं भी हैं, जो सामान्य तौर पर इस्तेमाल की जाती हैं.
ये नकली दवाएँ नहीं हैं, लेकिन ये कह सकते हैं कि ये दवाएँ कारगर नहीं है.
आज स्पॉटलाइट में बात इसी मुद्दे पर.
वीडियोः सर्वप्रिया सांगवान और दीपक जसरोटिया

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित



