स्पेस टूरिज़म में एक सीट पर लग सकते हैं लाखों डॉलर, हो रही है आलोचना
स्पेस टूरिज़म में एक सीट पर लग सकते हैं लाखों डॉलर, हो रही है आलोचना
ब्लू ऑरिजिन जैसी प्राइवेट स्पेस टेक्नोलॉजी कंपनियों ने लोगों को पैसे के बदले अंतरिक्ष की सैर करवाने का काम शुरू किया है.
केटी पैरी और विलियम शैटनर जैसे सेलिब्रिटीज़ को अंतरिक्ष में ले जाने की भी कुछ लोग आलोचना कर रहे हैं.
आलोचकों का कहना है कि मानवता के विकास के लिए स्पेस मिशन और साइंटिफ़िक रिसर्च एस्ट्रोनॉट्स ही कर सकते हैं.
इसके पर्यावरण पर होने वाले प्रभाव को लेकर भी चिंताएं हैं.
रिपोर्ट: टीम बीबीसी
वीडियो एडिटर: जमशेद
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित



