इस देश में ईसाई धर्म छोड़कर दूसरे धर्मों का रुख़ क्यों कर रहे हैं लोग? – दुनिया जहान

वीडियो कैप्शन, इस देश में ईसाई धर्म छोड़कर दूसरे धर्मों का रुख़ क्यों कर रहे हैं लोग? – दुनिया जहान
इस देश में ईसाई धर्म छोड़कर दूसरे धर्मों का रुख़ क्यों कर रहे हैं लोग? – दुनिया जहान

इथियोपियाई समाज और राजनीति में ऑर्थोडॉक्स चर्च के प्रभाव को कभी चुनौती नहीं मिली थी लेकिन अब धीरे धीरे ऐसे लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है जो दूसरे पंथों में शामिल हो रहे हैं.

इथियोपिया

इमेज स्रोत, Getty Images

इथियोपिया का नाम सुनते ही आपके दिमाग़ में कई तरह की तस्वीरें उभरती होंगी, मगर यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप कहां खड़े हैं.

मिसाल के तौर पर अगर आप यूरोप की नज़रों से देखें तो 80 के दशक के दौरान इथियोपिया में पसरी भयानक भुखमरी की तस्वीरें उभरती हैं. मगर अफ़्रीकी लोगों के लिए यह वो ज़मीन है जिस पर उपनिवेशी ताकतों का कब्ज़ा नहीं हुआ था. उनके लिए यह अफ़्रीका की एकता और आत्मसम्मान का चिन्ह है.

इथियोपियाई समाज और राजनीति में ऑर्थोडॉक्स चर्च के प्रभाव को कभी चुनौती नहीं मिली थी लेकिन अब धीरे धीरे ऐसे लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है जो दूसरे पंथों में शामिल हो रहे हैं. ख़ुद को ऑर्थोडॉक्स ईसाई बताने वालों की संख्या तेज़ी से घट रही है.

इस हफ़्ते दुनिया जहान में यही जानने की कोशिश करेंगे कि क्या इथियोपियाई लोगों की उनके ऑर्थोडॉक्स ईसाई चर्च में आस्था घट रही है?

प्रेजेंटर: मोहनलाल शर्मा

वीडियो: सदफ़ ख़ान

ऑडियो: तिलक राज भाटिया

प्रोडक्शन डिज़ाइन: काशिफ़ सिद्दीक़ी

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)