बांग्लादेश के लोगों को भारत के वीज़ा का इंतज़ार क्यों करना पड़ रहा है?
बांग्लादेश के लोगों को भारत के वीज़ा का इंतज़ार क्यों करना पड़ रहा है?
भारत दुनियाभर में सबसे ज़्यादा वीज़ा बांग्लादेशी नागरिकों को जारी करता रहा है. पिछले साल भारत ने बांग्लादेश के नागरिकों को लगभग 16 लाख वीज़ा जारी किए थे.
हालांकि इस साल वहां हुए छात्रों के आंदोलन, हिंसा, राजनीतिक उठापटक और बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख़ हसीना के भारत आने के बाद, भारत ने वीज़ा जारी करने की इस दर में कमी लाई है.
बांग्लादेश में अंतरिम सरकार को बने तीन महीने हो चुके हैं. लेकिन भारत ने अभी भी उनके साथ पूरी तरह कामकाज शुरू नहीं किया है. ऐसे में भारत की यह स्थिति कई बांग्लादेशियों के माथे पर चिंता की लकीरें ला रही है.
देखिए बीबीसी संवाददाता जुगल पुरोहित और शाद मिद्हत की यह ख़ास रिपोर्ट
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित



