दिल्ली विधानसभा चुनाव: दो प्रत्याशियों की संपत्ति 'ज़ीरो',जानिए कौन हैं 5 सबसे अमीर उम्मीदवार?

    • Author, आनंद मणि त्रिपाठी
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

दिल्ली में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों ने चुनाव आयोग को अपनी संपत्तियों का ब्यौरा सौंप दिया है.

आयोग को दिए गए हलफनामे के अनुसार इस चुनाव में बीजेपी के तीन, कांग्रेस का एक और आम आदमी पार्टी (आप) का एक-एक अरबपति प्रत्याशी चुनाव मैदान में है.

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) के अनुसार इस चुनाव में 125 प्रत्याशी ऐसे हैं जिनके पास पांच करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है.

आइए, जानते हैं दिल्ली विधानसभा चुनाव के पांच सबसे अमीर और पांच सबसे कम संपत्ति वाले प्रत्याशियों के बारे में.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

1. करनैल सिंह (बीजेपी)

दिल्ली विधानसभा चुनाव में करनैल सिंह सबसे अमीर प्रत्याशी हैं. चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे में उन्होंने लगभग 260 करोड़ रुपये की संपत्ति का ब्यौरा दिया है.

इसमें 92 लाख 36 हजार 90 रुपये की चल संपत्ति है, जबकि क़रीब 259 करोड़ की अचल संपत्ति है. शकूरबस्ती से चुनाव लड़ रहे करनैल सिंह के पास 72 हजार रुपये की नकदी भी है.

करनैल सिंह का मुकाबला आम आदमी पार्टी के सत्येंद्र जैन और कांग्रेस के सत्येंद्र कुमार लूथरा से है.

सत्येंद्र जैन आम आदमी पार्टी की सरकार में स्वास्थ्य मंत्री भी रह चुके हैं.

करनैल सिंह के पास अमेरिकी बैंक में 5 लाख 14 हजार 600 रुपये, 60 ग्राम सोना, दस लाख रुपये की हीरे की एक घड़ी और दो लाख रुपये के कीमत की एक अंगूठी का जिक्र भी हलफनामे में है.

अचल सपंत्तियों में कैलिफ़ोर्निया में तीन बंगले सहित हरियाणा में कई जगह फार्महाउस और मकान शामिल है.

2. मनजिंदर सिंह सिरसा (बीजेपी)

दिल्ली विधानसभा चुनाव में मनजिंदर सिंह सिरसा दूसरे सबसे अमीर प्रत्याशी हैं. चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे में उन्होंने कुल 249 करोड़ रुपये की संपत्ति का ब्यौरा दिया है.

चल सपंत्ति 74 करोड़ 5 लाख 52 हजार 444 रुपये की है. जबकि अचल संपत्ति क़रीब 175 करोड़ रुपये की है. बीजेपी के टिकट पर राजौरी गार्डन से चुनाव लड़ रहे सिरसा के पास 3 लाख 69 हजार 123 रुपये की नकदी है.

लग्जरी गाड़ियों के शौकीन सिरसा के पास छह वाहन हैं. वहीं सिरसा के पास 98 लाख 50 हजार की कीमत का 550 ग्राम सोना और हीरा भी है.

वहीं इनकी पत्नी के पास 2 किलो 655 ग्राम सोना और हीरा है. इसकी कीमत 2 करोड़ 28 लाख 50 हजार रुपये है. इनके पास 3 लाख 70 हजार रुपये का हथियार है.

3. गुरचरण सिंह राजू

दिल्ली विधानसभा चुनाव में गुरचरण सिंह राजू कांग्रेस के इकलौते और दिल्ली के तीसरे अरबपति प्रत्याशी हैं. चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे में उन्होंने कुल 130 करोड़ से अधिक की संपत्ति का ब्यौरा दिया है.

इनके पास 52 करोड़ 90 लाख 52 हजार रुपये की चल संपति है और 78 करोड़ की अचल संपत्ति है. वो कांग्रेस के टिकट पर कृष्णानगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं.

गुरचरण सिंह राजू के पास एक लाख रुपये कैश और चार किलो 500 ग्राम सोना है. वहीं इनकी पत्नी के पास छह किलो सोना है.

4. प्रवेश सिंह वर्मा (बीजेपी)

नई दिल्ली सीट से प्रवेश वर्मा चुनाव लड़ रहे हैं. वह पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं. इनके सामने आम आदमी पार्टी की तरफ से पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित चुनाव लड़ रहे हैं.

चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे में उन्होंने कुल 115 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति का ब्यौरा दिया है. इसमें 96 करोड़ 52 लाख 83 हजार 180 रुपये की चल संपत्ति और 19 करोड़ 11 लाख की अचल संपत्ति शामिल है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव के चौथे अरबपति प्रत्याशी की पत्नी, बेटा और दो बेटियां भी लखपति हैं. प्रवेश वर्मा के पास दो गाड़ियां और 200 ग्राम सोना है. वहीं उनकी पत्नी के पास 1,110 ग्राम सोना, दोनों बेटियों के पास 300-300 ग्राम सोना और बेटे के पास 150 ग्राम सोना है.

5. धनवती चंदेला (आप)

राजौरी गार्डन से चुनाव लड़ रहीं धनवती चंदेला एक मात्र महिला अरबपति प्रत्याशी हैं. इनके पास 6 लाख 89 हजार 680 रुपये की नकदी है. दो लग्जरी वाहन, 4 किलो 100 ग्राम सोना और 4 किलो चांदी है.

इसके अलावा उनके के पास 4 करोड़ 30 लाख कीमत की ज़मीन भी है. इनके पति दयानंद चंदेला की संपत्ति सहित कुल परिवारिक संपत्ति की बात करें तो इनके पास कुल 9 करोड़ 76 लाख 5,522 रुपये की चल संपत्ति और एक अरब 14 लाख रुपये की अचल संपत्ति है.

चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में इनकी आय का मुख्य स्रोत खेती, संपत्तियों से किराया, ब्याज और विधायक के तौर पर मिलने वाला वेतन बताया गया है.

चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे में उन्होंने कुल 109 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति का ब्यौरा दिया है.

आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी 65 वर्षीय धनवती चंदेला ने 10वीं तक की शिक्षा उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के एक स्कूल से प्राप्त की है.

सबसे कम आय वाले प्रत्याशी

1. योगेश-निर्दलीय

मटियाला विधानसभा क्षेत्र से स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे योगेश एक ऐसे उम्मीदवार हैं जिनके पास नकदी के रूप में एक रुपया भी नहीं है.

चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे के अनुसार उनके पास चल और अचल संपत्ति के नाम पर भी कुछ नहीं है. हालाँकि इन्होंने अपनी आय का स्रोत व्यवसाय बताया है.

योगेश का सोशल मीडिया पर कोई भी खाता नहीं है. योगेश दसवीं पास हैं.

2. मोहिंदर सिंह-राष्ट्रीय रिपब्लिकन पार्टी

मटियाला से चुनाव लड़ रहे मोहिंदर सिंह लैब टेक्निशियन हैं. राष्ट्रीय रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से वह विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी है.

चुनाव आयोग को दिए हलफनामे के अनुसार इनके पास में न तो एक भी रुपये की नकदी है और न ही कोई चल या अचल संपत्ति है. इनकी पत्नी बतौर शिक्षक कार्य करती हैं.

3. अशोक कुमार-निर्दलीय

आंबेडकरनगर से स्वतंत्र प्रत्याशी अशोक कुमार के पास कुल 1101 रुपये हैं. इसमें 500 रुपये नकदी है और 601 रुपये बैंक में है. पत्नी के पास नकदी और बैंक खातों में 5 हजार 485 रुपये हैं.

चुनाव आयोग को दिए हलफनामे के अनुसार उनके पास कुल संपत्ति के रूप में 6 हजार 586 रुपये हैं. सबसे खास बात यह है कि वह आंबेडकरनगर के पूर्व विधायक हैं.

4. शबाना-राष्ट्रीय रिपब्लिकन पार्टी

शबाना सीलमपुर से चुनाव लड़ रही हैं. चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे के अनुसार राष्ट्रीय रिपब्लिकन पार्टी की इस प्रत्याशी के पास कोई चल और अचल संपत्ति नहीं है.

आयोग को दिए हलफनामे में इन्होंने मात्र 16 हजार 500 रुपये की नकदी दिखाई है. शबाना आठवीं पास हैं.

5.अनीता- निर्दलीय प्रत्याशी

अनीता नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं.

स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ रही अनीता के पास पांच हजार रुपये की नकदी है. बैंक खाते में इनके पास 1500 रुपये हैं. वहीं पति के पास तीन हजार रुपये की चल संपत्ति है.

गरीब प्रत्याशियों में अनीता सबसे शिक्षित हैं. वह एमबीए की पढ़ाई करके अपना व्यवसाय कर रही हैं. जबकि इनके पति बेरोज़गार हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)