मौनी अमावस्या के दिन संगम नोज़ के अलावा बाकी जगह क्या हुआ था, चश्मदीदों ने बताया
मौनी अमावस्या के दिन संगम नोज़ के अलावा बाकी जगह क्या हुआ था, चश्मदीदों ने बताया
कुंभ में मौनी अमावस्या के दिन संगम नोज़ के पास हुई भगदड़ में 30 लोगों की मौत की पुष्टि प्रशासन ने की थी.
लेकिन इसी दिन कुंभ में कुछ और जगहों पर भी भगदड़ जैसी स्थिति बनने की बात पता चल रही है.
इन जगहों पर मौजूद रहे चश्मदीदों का दावा है कि इन घटनाओं में कुछ लोगों की मौत भी हुई है.
दूसरी तरफ़ कई ऐसे लोग हैं, जिन्हें अब भी अपनों के परिजनों की तलाश है.
प्रशासन का कहना है कि संगम नोज़ के अलावा दूसरी जगहों पर हुई घटनाओं की पुष्टि के लिए जांच की जा रही है.
वीडियो: दिलनवाज़ पाशा और दीपक जसरोटिया
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



