रूस-यूक्रेन जंग के 1000 दिन: रूस बोला- यूक्रेन ने अमेरिकी मिसाइलों से किया हमला

वीडियो कैप्शन,
रूस-यूक्रेन जंग के 1000 दिन: रूस बोला- यूक्रेन ने अमेरिकी मिसाइलों से किया हमला

24 फ़रवरी 2022 को रूस ने यूक्रेन पर हमला बोल दिया था.

रूस ने इसे स्पेशल ऑपरेशन बताया और कहा कि वो 2014 में पूर्वी यूक्रेन से कब्ज़ाए हिस्सों को यूक्रेन से बचाना चाहता है.

वो यूक्रेन के नेटो में शामिल होने की योजना का भी विरोध करता है. लेकिन यूक्रेन को अमेरिका समेत कई पश्चिमी देशों का साथ मिला.

इसके बाद शुरू हुई जंग अब ढाई साल से भी ज़्यादा वक़्त से जारी है. इन सालों में कुछ लोगों के लिए ज़िंदगी बदल गई. मंगलवार को रूस ने ये भी कहा कि यूक्रेन ने अमेरिका की दी हुई मिसाइलों का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)