पाकिस्तान की वो मिठाई, जिसके लिए जुटती सैकड़ों की भीड़
पाकिस्तान की वो मिठाई, जिसके लिए जुटती सैकड़ों की भीड़
पाकिस्तान में नारोवाल का एक गांव, जो भारत से लगी सरहद या ज़ीरो लाइन के बेहद करीब है.

पाकिस्तान में नारोवाल का एक गांव, जो भारत से लगी सरहद या ज़ीरो लाइन के बेहद करीब है. ये गांव अपनी बर्फ़ी के लिए मशहूर है और पाकिस्तान के अलग-अलग हिस्सों से लोग यहां आते हैं.
विशेष मौकों और त्योहारों पर यहां इतनी भीड़ होती है कि एक व्यक्ति को ढाई सौ ग्राम मिठाई ही बेची जाती है.
इस बर्फ़ी की शोहरत सिर्फ़ पाकिस्तान में नहीं, बल्कि ऐसा भी बताया जाता है कि भारतीय सैनिक भी इसे काफ़ी पसंद करते हैं. पाकिस्तानी सेना ख़ास मौकों पर ये बर्फ़ी सरहद पर तैनात भारतीय सैनिकों को देती है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



