झारखंड: रांची में कई जगहों पर ईडी की छापेमारी, बड़ी मात्रा में कैश बरामद
झारखंड: रांची में कई जगहों पर ईडी की छापेमारी, बड़ी मात्रा में कैश बरामद
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों की टीमें रांची में कई जगहों पर छापेमारी कर रही हैं.
इस दौरान करोड़ों रुपये कैश बरामद किए जाने की चर्चा है.
नोटों की गड्डियों के ढेर का एक वीडियो क्लिप भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
कहा जा रहा है कि यह पैसा छापेमारी के दौरान बरामद किया गया है. चर्चा है कि यह रकम झारखंड सरकार के एक मंत्री के निजी सहायक के घरेलू नौकर के घर से बरामद की गई है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



