फ़ेसबुक ने रोक दी थी कई फ़लस्तीनी न्यूज़ कंपनियों की रीच

वीडियो कैप्शन,
फ़ेसबुक ने रोक दी थी कई फ़लस्तीनी न्यूज़ कंपनियों की रीच

बीबीसी को पता चला है कि इसराइल-हमास जंग के बीच फ़ेसबुक ने कई फ़लस्तीनी न्यूज़ कंपनियों की रीच को प्रभावित किया है.

यानी उनकी ख़बरें उतनी नहीं पढ़ी या देखी गईं, जितना इन्हें सामान्य तौर पर पढ़ा या देखा जाना चाहिए था.

टेक स्पेशलिस्ट्स ने जंग शुरू होने के बाद बीबीसी अरबी और वर्ल्ड सर्विस के डेटा को एनालाइज़ किया, तब इसका पता चला.

इस मामले पर फ़ेसबुक की पैरंट कंपनी मेटा का कहना है कि उसने उन्हीं ख़बरों की रीच कम की जो साफ़तौर पर ग़लत थीं. देखिए बीबीसी संवाददाता जो टाइडी की रिपोर्ट.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)