एक घर जो आर्ट गैलरी की तरह दिखता है

वीडियो कैप्शन, इस घर की दीवार कैनवास की तरह नज़र आती है जिसपर ख़ूबसूरत तस्वीरें बनी हुई हैं.
एक घर जो आर्ट गैलरी की तरह दिखता है

उत्तर पश्चिम इंग्लेंड के ब्रिकेनहेड में ऐसा एक घर है, जिसे उसमें रह रहे एक किराएदार ने रंगों से सजा दिया है.

उनकी इस ख़ूबसूरत दुनिया से पर्दा उनकी मौत के बाद उठा और अब ये घर राष्ट्रीय स्तर पर लिस्टेड कैटगरी में आ गया है.

बीबीसी संवादादता जूडित्थ मॉरिट्ज़ की रिपोर्ट..

उत्तर पश्चिम इंग्लेंड के ब्रिकेनहेड का एक घर
इमेज कैप्शन, उत्तर पश्चिम इंग्लेंड के ब्रिकेनहेड का एक घर

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)