जलवायु परिवर्तन की मार से इन ऐतिहासिक मूर्तियों को बचाना क्या संभव है- दुनिया जहान

वीडियो कैप्शन, ईस्टर आयलैंड को रापा नूई द्वीप के नाम से भी जाना जाता है.
जलवायु परिवर्तन की मार से इन ऐतिहासिक मूर्तियों को बचाना क्या संभव है- दुनिया जहान

ईस्टर आयलैंड को रापा नूई द्वीप के नाम से भी जाना जाता है. यह दुनिया के सबसे दूरस्थ बस्तियों वाले द्वीपों में से एक हैं, जहां सैकड़ों प्राचीन विशाल मूर्तियां मौजूद हैं.

इन मूर्तियों को मोआई भी कहा जाता है और वो स्थानीय रापा नूई लोगों के लिए पूजनीय हैं. यह मूर्तियां पर्यटकों के लिए बड़े आकर्षण का केंद्र है.

यह मूर्तियां इस छोटे से द्वीप के कई स्थानों पर स्थित हैं. पिछले कई सालों से जलवायु परिवर्तन की वजह से मौसम में भारी परिवर्तन देखा जा रहा है. इस सप्ताह दुनिया जहान में हम यही जानने की कोशिश करेंगे कि क्या ईस्टर आयलैंड की मूर्तियां इस जलवायु परिवर्तन की मार झेल पाएंगी?

प्रेजेंटर: मोहनलाल शर्मा

वीडियो: रोहित लोहिया

ऑडियो: तिलक राज भाटिया

प्रोडक्शन डिज़ाइन: काशिफ़ सिद्दीक़ी

पत्थर की मूर्तियां

इमेज स्रोत, Getty Images

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)