मुज़फ़्फ़रनगर में कांवड़ यात्रा के दौरान दुकानों पर नाम लिखे जाने का विवाद क्या है? - ग्राउंड रिपोर्ट
मुज़फ़्फ़रनगर में कांवड़ यात्रा के दौरान दुकानों पर नाम लिखे जाने का विवाद क्या है? - ग्राउंड रिपोर्ट
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुज़फ़्फ़रनगर में प्रशासन ने आदेश जारी किया है कि कांवड़ यात्रा के दौरान खाद्य पदार्थों से जुड़ी दुकानों के मालिकों को अपना और अपने यहां काम करने वाले कर्मचारियों का नाम दुकान पर साफ़ और बड़े अक्षरों में लिखना होगा.

हालांकि बाद में पुलिस ने ये भी कहा कि लोगों को 'स्वेच्छा' से ऐसा करने के लिए कहा गया है.
प्रशासन के इस आदेश पर क्या कह रहे हैं स्थानीय दुकानदार, कांवड़िये और प्रशासन. देखिए, दिलनवाज़ पाशा और शाद मिदहत की ग्राउंड रिपोर्ट.
सहयोगः अमित सैनी, बीबीसी के लिए






