ऑस्ट्रेलिया में क्यों मारे जा रहे हैं मगरमच्छ?

वीडियो कैप्शन,
ऑस्ट्रेलिया में क्यों मारे जा रहे हैं मगरमच्छ?

दुनिया में खारे पानी के मगरमच्छों की सबसे बड़ी आबादी ऑस्ट्रेलिया के उत्तरी इलाके में है.

एक वक़्त था जब अंधाधुंध शिकार की वजह से यहां के जंगलों में कुछ ही मगरमच्छ बचे थे. ख़तरा था कि ये लुप्त हो सकते हैं लेकिन धीरे-धीरे इनकी संख्या काफ़ी बढ़ गई.

वैसे तो ये मगरमच्छ कभी कभार ही इंसानों पर हमले करते हैं लेकिन पिछले साल इसी इलाक़े में एक जानलेवा हमला हुआ था.

ये हमला 2018 के बाद पहली बार हुआ मगर इस घटना के बाद चर्चा शुरू हुई कि क्यों न इन मगरमच्छों को मारकर उनकी आबादी कम की जाए.

अब इन्हें मारने की तैयारी की जा रही है. देखिए बीबीसी संवाददाता केटी वॉटसन की रिपोर्ट.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)