रूस का लूना-25 कैसे क्रैश हुआ, एक्सपर्ट ये बोले

वीडियो कैप्शन, रूस का लूना 25 कैसे क्रैश हुआ, एक्सपर्ट ये बोले
रूस का लूना-25 कैसे क्रैश हुआ, एक्सपर्ट ये बोले

रूस का लूना-25 स्पेसक्राफ्ट रविवार को चांद पर लैंडिंग के समय क्रैश हो गया. रूस के अधिकारियों ने बताया कि लूना-25 नियंत्रण से बाहर होने के बाद क्रैश हुआ. आखिर रूस के इस अभियान में क्या कमी रह गई?

लूना

इमेज स्रोत, ROSCOSMOS/HANDOUT/EPA-EFE/REX/SHUTTERSTOCK

रूस के अधिकारियों का कहना है कि चांद की सतह पर उतरने के लिए निकला रूस का लूना-25 स्पेसक्राफ्ट नियंत्रण से बाहर होने के बाद चांद की सतह पर क्रैश हो गया है.

रूस की योजना चांद के दक्षिणी ध्रुव पर इस मानवरहित यान की सॉफ्ट लैंडिग कराने की थी लेकिन लैंडिंग से पहले कक्ष में खुद को स्थापित करने में आई तकनीकी दिक्कतों के बाद ये यान क्रैश हो गया.

क़रीब 50 सालों में ये चांद के लिए रूस का पहला मिशन था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)