अब कौन करेगा सीरिया पर राज?

वीडियो कैप्शन,
अब कौन करेगा सीरिया पर राज?

सीरिया वो इलाक़ा जिसने कभी रोमन, कभी मंगोल, कभी तुर्कों के हमलों और क़ब्ज़ों का सामना किया.

लगभग हर दौर में यहां अशांति बनी रही. कई बार तख़्तापलट भी हुए. आज से 53 साल पहले जनरल हाफ़िज अल असद सीरिया की सत्ता पर काबिज़ हुए.

उनकी मौत के बाद उनके बेटे बशर अल असद ने देश की कमान संभाली.

मगर अब, विद्रोहियों की वजह से उन्हें भी देश छोड़ना पड़ा है.

अब देश की कमान किसके हाथों में होगी और क्या वहां शांति आएगी या हालत और ख़राब होंगे? देखिए कवर स्टोरी में.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)