You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
अमीरों की ऐशगाह दुबई में क्या हैं रईसज़ादों के शौक
- Author, अलेसांद्रो पावोन
- पदनाम, बीबीसी कैपिटल
बहुत से लोगों की नज़र में अमीरी एक ऐब होती है. रईसों के बिगड़ैल बच्चे अमीरज़ादे कहे जाते हैं. कई बार उनकी ग़लत करतूतें सुर्ख़ियां बटोरती हैं.
यहां के बड़े कारोबारियों के बच्चे सोशल मीडिया के ज़रिए अपना निजी कारोबार कर रहे हैं.
ये कारोबार है रईसी का. अमीरी का. तड़क-भड़क भरी ज़िंदगी का. जिसमें शानदार गाड़ियां हैं. महंगे कपडों की रेंज है. लाखों रुपयों के जूते और घड़ियां हैं. तमाम सेलेब्रिटीज़ से मुलाक़ातें हैं.
दुबई के अमीरज़ादों की ये ऐशगाह सोशल मीडिया पर ख़ूब फल-फूल रही है. इंस्टाग्राम पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं.
उनके चाहने वालों की ये फौज उनके रईसाना शौक़ की मुरीद है. उनकी गाड़ियां और उनके कपड़ों की दीवानी है.
ऐसे ही अमीरज़ादे हैं राशेद बेलहासा. राशेद की उम्र महज़ पंद्रह बरस है.
उनका परिवार दुबई में रियल एस्टेट और ट्रांसपोर्ट का बिज़नेस करता है. राशेद पहले बेहद ख़ामोश रहा करते थे. उनके दोस्त भी कम थे.
मगर सोशल मीडिया ने उन्हें आज एक नई पहचान दी है. आज राशेद इंस्टाग्राम पर बेहद लोकप्रिय नाम हैं.
वो अपने अजब-ग़ज़ब पालतू जानवरों जैसे बाघ के बच्चों की तस्वीरें पोस्ट करते हैं. इसी तरह वो अपनी रईसी की तमाम तरीक़े से नुमाइश करते हैं.
उनसे मिलने के लिए मेसी, रोनाल्डिन्हो और मारिया कैरे जैसी मशहूर हस्तियां आती हैं. इनकी तस्वीरें भी राशेद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डालते हैं.
अपनी बढ़ती शोहरत देखकर राशेद ने सोशल मीडिया पर ही अपने कपड़ों की अलग रेंज लॉन्च कर दी. इसके तमाम ख़रीदार हैं.
उन्होंने अपने सामान की रेंज का नाम रखा है मनी किक. इसमें वो सिर्फ़ कपड़े ही नहीं, जूते, घड़ियां, चश्मे और दूसरे सामान भी बेचते हैं.
राशेद का इरादा आगे चलकर सबसे युवा कारोबारी बनने का है.
राशेद जैसे ही एक और अमीरज़ादे हैं मो जैबरी. जैबरी ख़ुद को मो मनी कहलाना पसंद करते हैं.
वो सोशल मीडिया पर अपनी महंगी रेसिंग कारों, आलीशान बंगलों और सैर-सपाटे की तस्वीरें पोस्ट करते हैं.
सोशल मीडिया पर मो मनी के भी कई मुरीद हैं. मो जैबरी, उतने रईस नहीं, जितना वो दिखाते हैं. कई बार वो किराए के ठिकानों पर जाकर भी अपनी अमीरी की तस्वीरें पेश करते हैं.
मो जैबरी का कहना है कि वो मो मनी के नाम से अपनी एक अलग ब्रांड रेंज स्थापित करने में जुटे हुए हैं.
ये रेंज आलीशान ज़िंदगी की रेंज होगी. जिसमें महंगी गाड़ियां, शानदार घर और छुट्टियों के बेहतरीन पल होंगे.
मो और राशेद जैसे दुबई के और भी रईस बच्चे हैं जो सोशल मीडिया के ज़रिए अपनी एक अलग ही पहचान बना रहे हैं.
(बीबीसी कैपिटल पर इस स्टोरी को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें. आप बीबीसी कैपिलट को फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)