BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मेवेदर के घूँसे होया पर भारी पड़े
फ़्लायड-होया
यह मेवेदर का आख़िरी मुक़ाबला था
मुक्केबाज़ी इतिहास के सबसे ख़र्जीले मुक़ाबले में फ्लायड मेवेदर ने ऑस्कर डी ला होया को 12 राउंड तक चले मुक़ाबले में हरा दिया है.

इस मुक़ाबले को देखने के लिए दर्शकों ने लगभग दो करोड़ डॉलर राशि के टिकट ख़रीदे.

इससे पहले 1999 में इवेंडर होलीफ़िल्ड और लेनॉक्स लुईस के बीच हुए मुक़ाबले में 30 लाख डॉलर के टिकट बिके थे.

मेवेदर की फ़ुर्ती और ज़ोरदार प्रहार को देखते हुए उन्हें विजेता घोषित किया गया.

इसके साथ ही बॉक्सिंग रिंग के चैंपियन कहे जाने वाले मेवेदर ने मुक्केबाज़ी को अलविदा कह दिया.

 अब ऐसा कुछ भी नहीं बचा है जिसे मैं साबित नहीं कर सकता. मैंने इस खेल से खूब पैसे बनाए हैं
मेवेदर

ऑस्कर डी ला होया से विश्व मुक्केबाज़ी चैंपियनशिप का लाइट मिडलवेट ताज़ा छीन चुके मेवेदर ने यह मुक़ाबला 116-112, 115-113, 113-115 से जीता.

जीत के बाद मेवेदर ने अपने प्रतिद्वंद्वी के बारे में कहा, "वो ताबड़तोड़ घूँसे बरसा रहे थे लेकिन निशाने पर नहीं. वो चुनौती देने की कोशिश कर रहे थे लेकिन मुझे हरा नहीं पाए."

उनका कहना था, "अब ऐसा कुछ भी नहीं बचा है जिसे मैं साबित नहीं कर सकता. मैंने इस खेल से खूब पैसे बनाए हैं."

दूसरी ओर डी ला होया का कहना था, "अगर मैं आक्रामक नहीं होता तो मुक़ाबला एकतरफा हो जाता. मैंने कुछ ऐसे प्रहार किए जिसका दर्द उन्हें महसूस हो रहा होगा."

इससे जुड़ी ख़बरें
टायसन दिवालिया?
03 अगस्त, 2003 | खेल
माइक टायसन रिहा
21 जून, 2003 | खेल
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>