BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 12 दिसंबर, 2004 को 06:12 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
विताली ने विलियम्स को चित्त किया
विताली और डैनी विलियम्स
विलियम्स आठवें राउंड में चित्त हो गए
यूक्रेन के विताली क्लिस्चको ने विश्व हैविवेट चैंपियन का ख़िताब जीतने की ब्रिटेन के डैनी विलियम्स की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है.

अमरीका के लास वेगास में हुए मुक़ाबले में क्लिस्चको ने विलियम्स को हराते हुए विश्व हैविवेट चैंपियन का ख़िताब अपने पास बरक़रार रखा है. क्लिस्चको ब्रिटेन के डैनी विलियम्स पर शुरू से ही भारी पड़े.

पहले राउंड में ही क्लिस्चको ने विलियम्स को लगभग चित्त कर दिया था.

लेकिन रेफ़री की नौ तक की गिनती के बाद विलियम्स ने हिम्मत जुटाई और फिर लड़ने के लिए उठे.

पहले राउंड से ही विलियम्स की ऐसी पिटाई शुरू हुई कि वे फिर संभल नहीं पाए.

आठवें राउंड में जब चौथी बार उन्हें नॉक आउट पंच लगा, तो रेफ़री ने आख़िरकार मैच रोकने का फ़ैसला किया.

विताली क्लिस्चको को चुनौती देने वाले डैनी विलियम्स शुरू से ही मुक़ाबले में नहीं नज़र आए.

उनमें वो गति भी नहीं दिखी जो इस स्तर के मुक्केबाज़ में देखने को मिलती है.

दूसरी ओर विताली क्लिस्चको पूरे फ़ॉर्म में नज़र आए और उन्होंने विलियम्स को कोई मौक़ा नहीं दिया. 12 राउंड के मैच के आठवें राउंड में ही विलियम्स को हार माननी पड़ी.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>