| मुंबई में बना सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली की नाबाद 664 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी के 16 साल बाद उनके शहर मुंबई की एक स्कूली टीम ने एक बार फिर रनों का पहाड़ खड़ा कर दिखाया है. हैरिस शील्ड अंडर-17 प्रतियोगिता में अंजुमनेइस्लाम फ़ोर्ट स्कूल ने अपनी पारी 6 विकेट पर 989 रन पर घोषित की. इसके बाद प्रतिद्वंद्वी बैपटिस्ट स्कूल(थाणे) की टीम के 11 ओवर कम फेंकने के बदले अंजुमनेइस्लाम टीम को 132 पेनाल्टी रन भी मिले. इस तरह अंजुमनेइस्लाम फ़ोर्ट स्कूल के खाते में कुल 1,121 रन आए. मुक़ाबले में कहीं नहीं दिख रही बैपटिस्ट की टीम की पारियाँ 46 और 145 रनों पर सिमट गईं. उसे एक पारी और 930 रन के भारी अंतर से हार का सामना करना पड़ा. अंजुमनेइस्लाम का 1,121 रनों का स्कोर एक पारी में बना अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है. दुनिया में कहीं भी, कभी भी, किसी भी प्रकार के क्रिकेट में कोई पारी इतनी बड़ी नहीं बन पाई थी. उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार इससे पहले सबसे ज़्यादा रनों की पारी खेलने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया में न्यू साउथ वेल्स की टीम के नाम था. उसने 1926-27 में 1,107 रनों की पारी खेली थी. सचिन-कांबली की राह उल्लेखनीय है कि हैरिस शील्ड अंडर-17 प्रतियोगिता में ही फ़रवरी 1988 में सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली ने नाबाद 664 रनों की साझेदारी निभाई थी. तेंदुलकर 329 और कांबली 349 रन बनाकर नाबाद रहे थे.
बुधवार को अंजुमनेइस्लाम की भीमकाय पारी में सर्वाधिक 318 रन शिशिर तिवारी ने बनाए. पाँचवें विकेट के लिए शिशिर और सूफ़ियाँ शेख ने 531 रन जोड़े. सूफ़ियाँ 202 रन बनाकर नाबाद रहे. अंजुमनेइस्लाम के ओपनर सलीम अंसारी ने 287 रनों का योगदान दिया. टीम के कोच नौशाद ख़ान ने बच्चों की उपलब्धि पर अपार ख़ुशी दिखाते हुए कहा, "हम एक नाव किराए पर लेकर गेटवे ऑफ़ इंडिया के सामने समुद्र में जा रहे हैं. वहाँ बच्चों के लिए विशेष रात्रिभोज का आयोजन होगा." |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||