|
पाकिस्तान की टीम में दो नए गेंदबाज़ | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ के लिए पाकिस्तान की क्रिकेट टीम में दो नए तेज़ गेंदबाज़ों को शामिल किया गया है. 17 सदस्यीय टीम में दो तेज़ गेंदबाज़ों मोहम्मद आसिफ़ और मोहम्मद ख़लील को जगह मिली है. मोहम्मद आसिफ़ इस सत्र में घरेलू क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट ले चुके हैं. जबकि मोहम्मद ख़लील पाकिस्तान की जूनियर और ए टीम की ओर से खेल चुके हैं. शनिवार को हुए फ़िटनेस टेस्ट में नाकाम होने के कारण तेज़ गेंदबाज़ शब्बीर अहमद के नाम पर विचार नहीं हुआ. चयनकर्ता वसीम बारी ने बताया, "हमने ऑस्ट्रेलिया के कठिन दौरे के लिए सबसे अच्छी और संतुलित टीम चुनी है. साथ ही नए और युवा खिलाड़ियों को भी मौक़ा दिया गया है ताकि वे स्थायी तौर पर टीम में जगह बनाने की कोशिश करें." मोहम्मद आसिफ़ और मोहम्मद ख़लील के बारे में बारी ने कहा कि दोनों गेंदबाज़ों ने अच्छा प्रदर्शन किया है और लंबे दौर में उनसे बड़ी उम्मीदें हैं.
उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की पिच तेज़ गेंदबाज़ों को मदद करती है इसलिए शब्बीर अहमद की ग़ैर मौजूदगी में तेज़ गेंदबाज़ों के आक्रमण को और भी मजबूत करना था. पाकिस्तान की टीम शनिवार को ऑस्ट्रेलिया रवाना हो रही है जहाँ उसे पहले तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ खेलना है उसके बाद वेस्ट इंडीज़ और ऑस्ट्रेलिया के साथ त्रिकोणीय एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता भी होगी. पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट 16 दिसंबर से पर्थ में खेला जाएगा. जबकि दूसरा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबोर्न में और तीसरा टेस्ट दो जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा. पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर कोई टेस्ट सिरीज़ नहीं जीती है और पिछले दो टेस्ट सिरीज़ में उसे 3-0 से हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तानी टीम इंज़माम-उल-हक़ (कप्तान), इमरान फ़रहत, सलमान बट, यासिर हमीद, युनूस ख़ान, युसूफ़ योहाना, असीम कमाल, कामरान अकमल, शाहिद अफ़रीदी, अब्दुल रज़्ज़ाक़, शोएब मलिक, शोएब अख़्तर, मोहम्मद समी, मोहम्मद आसिफ़, मोहम्मद ख़लील, राणा नवीद उल हसन, दानिश कनेरिया. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||