BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 20 अप्रैल, 2004 को 00:52 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
खिलाड़ी भागे, टीम ख़त्म
News image
टीम के नौ खिलाड़ी पलायन कर गए
अफ़ग़ानिस्तान की फ़ुटबॉल टीम को भंग कर दिया गया है.

हुआ यह कि टीम मैच खेलने इटली गई और फिर देखते ही देखते टीम के नौ खिलाड़ी लापता हो गए.

बाद में उनमें से कई खिलाड़ी जर्मनी और नीदरलैंड में शरण लेने के लिए सामने आए.

अफ़ग़ानिस्तान के फ़ुटबॉल परिसंघ के एक प्रवक्ता ने कहा कि दौरा छोड़ ग़ायब हो गए खिलाड़ियों ने देश का अपमान किया है.

इटली में टीम को कई मैच खेलने थे.

बीस साल में पहली बार हो रहे इस यूरोप दौरे का उद्देश्य था अफ़ग़ानिस्तान की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए पैसा जुटाना.

वेरोना में खिलाड़ियों के ग़ायब होने के बाद आसपास के इलाक़े में भी पुलिस को सतर्क कर दिया गया, लेकिन उन्हें पकड़ा नहीं जा सका.

 हमारी राष्ट्रीय टीम 20 साल बाद यूरोप में खेलने आई थी. हमारे देशवासियों में आशा के संचार के लिए फ़ुटबॉल की ज़रूरत है.
कोच मीर अली असगर

टीम के कोच मीर अली असगर अकबरज़ोला ने इटली की एक समाचार एजेंसी को बताया, "हमारी राष्ट्रीय टीम 20 साल बाद यूरोप में खेलने आई थी. हमारे देशवासियों में आशा के संचार के लिए फ़ुटबॉल की ज़रूरत है."

अफ़ग़ान फ़ुटबॉल परिसंघ के अनुसार उसने बिल्कुल नए खिलाड़ियों की टीम तैयार करने का प्रयास किया था.

फ़ुटबॉल अफ़ग़ानों में बहुत लोकप्रिय रहा है, लेकिन तालेबान शासन के दौरान 1996 से 2001 के बीच खिलाड़ियों को पूरा शरीर ढंकने वाली जर्सी पहन कर ही खेलने की अनुमति थी.

कई बार हाफ़-टाइम के समय दर्शकों को नमाज़ पढ़ने के लिए बाध्य किया जाता था.

तालेबान शासन के दौरान कई बार काबुल के स्टेडियम में मैच के बाद दर्शकों के सामने कथित अपराधियों को सजा भी दी जा चुकी है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>