|
रुट्टो बने लंदन मैराथन विजेता | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कीनिया के ईवान्स रुट्टो ने लंदन मैराथन जीत लिया है. उन्होंने यह प्रतिष्ठित दौड़ दो घंटा छह मिनट और 18 सेकेंड में जीती. रिमझिम बारिश के बीच हुई दौड़ में उन्होंने अपने ही देश के सैम्मी कोरिर को पछाड़ते हुए 26 मील की दूरी पूरी की. कोरिर मात्र 30 सेकेंड पीछे रहे. दरअसल 23 मील दौड़ने के बाद फिसलन भरी सड़क पर रुट्टो गिर पड़े. उनके गिरने पर साथ-साथ ही दौड़ रहे कोरिर भी गिर पड़े. कोरिर ने कहा कि गिरने के कारण ही उन्हें दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा है.
विश्व चैंपियन मोरक्को के जाउद ग़रीब तीसरे नंबर पर रहे. उन्होंने दो घंटा सात मिनट दो सेकेंड का समय लिया. पिछले साल के विजेता इथोपिया का गज़हेगने एबेरा शुरू के कुछ मील दौड़ने के बाद पैर में दर्द होने के चलते दौड़ से बाहर हट गए. महिलाओं की दौड़ कीनिया की ही मार्गरेट ओकायो ने दो घंटा 22 मिनट 35 सेकेंड में जीता. वह इससे पहले न्यूयॉर्क मैराथन भी जीत चुकी हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||